Sunday, November 24, 2013

इश्क़ की मोमबत्तियाँ



ये बारिस और गुलाबी सर्दियाँ, तकरार और शोख़ मुस्कियाँ,
कमसिन शरारतें उसकी, दे गयीं नशीली यादों की तन्हाईयाँ,

कोई भी पढ़ सकता है, उसके चेहरे पर चाहत की परछाईयाँ,
ढूंढ लो चिराग से न मिलेगा ऐसा चेहरा और वो मासूमियाँ, 

कमब्खत दिल भी पढ़ लेता है, उन होठों की अनबोली बोलियाँ,
'चन्द्र' रौशनी हो रही देखिए, बिन जलाए इश्क़ की मोमबत्तियाँ,

सतीश गंगवार

आँसू

कभी दरख़्त बन के गिरे ये आँसू,
कभी बिन बरसात सैलाब बन गए,
हम यादों का समंदर लिए फिरते हैं,
और वो चेहरा छुपा के निकल गए,

जीतना आदत थी हमारी, जिंदगी में,
उन्हें पाने की ख्वाहिश में ही हारते गए,
पुतले बने खुद के, कभी परछाईं उनकी,
वो साये को भी यूँ कुचल के चले गए,

सतीश गंगवार (12-11-2013)

Friday, May 18, 2012

सोचा न था


मिलेगे वीराने में इस तरह हमने कभी सोचा न था,
टूटेंगे ख्याब रेत के मकान की तरह ये सोचा न था,

इश्क  में सुलगते दिल में धुंआ न हो, सोचा न था, 
अश्कों की बारिस में दिल न भीगे, ये सोचा न था, 

साँसों में बसाने वाले बदल जायेंगे ये सोचा न था,
धडकनों में रहने वाले ही, छीन लेंगे ये सोचा न था, 

खुद कत्ल करते तो ख़ुशी होती, उनके पोरों की छुअन से,
दुश्मनों से मिलके टुकड़े करेगे, हमने कभी ये सोचा न था,

@सतीश गंगवार 

Thursday, May 17, 2012

कफ़न का सामान

उदास मत हो इस तरह कि मेरा दम निकल जाए,
हर चमन तेरे मुस्कराने का ही इंतज़ार करता है...! 

गम नहीं इंतज़ार में कोई खूबसूरत शै निकल जाए,
शमां के जलने का, परवाना यूँ  इंतज़ार करता है..!

कोई गम नहीं जिंदगी, शाख से टूटा पत्ता  बन जाए, 
कली के शबाब में भमरा इस कदर मदहोश रहता है..!

किसी के जाने से कब मेरी आँखों को रोना आ जाए,
दिल अब मेरा रोज़ रोते हुए सोने को तैयार रहता है..! 

ख़ुशी के पल का इंतज़ार करते भले ही मौत आ जाए,
'चन्द्र' हरदम अपने कफ़न का सामान साथ रखता है..!

@ सतीश गंगवार 

Friday, May 11, 2012

टूटती सांस

गुज़र गए वो बादल भी जो बरसने थे मेरी जिंदगी में,
आंधियाँ भी रुख नहीं करती हैं अब मेरे गाँव का.....!

दिल ने ना धडकने का इरादा भी कर लिया है अब,
और आंसू भी साथ नहीं देते हैं इन सूखी आँखों का....!

कोई भी रास्ता नहीं जिसमे मैं चला न हूँ इस जहां में, 
कदम भी साथ छोड़ने लगे हैं अब मेरी जिंदगी का....!

पलकें भी झपकती नहीं अब इन दीवारों के पिंजरे में,
कसकता है जिन्दा रहना अब हाल है ये जिंदगी का..!

ये जिंदगी भी बड़ी बेअसूल हो गयी, मेरी मोहब्बत में,
'चन्द्र' हम तो साथ देंगें, उनकी टूटती  हर सांस का...!  


@सतीश गंगवार 



Thursday, May 10, 2012

पहरेदार

ठहर जाएँ वो एक तमन्ना बनकर,
रूठ जाएँ कभी यूँ हमराज़ बनकर,
सो जाएँ बस्तियां अँधेरी रातों में,
'चन्द्र' जागते हैं पहरेदार बनकर,

@सतीश गंगवार

Wednesday, May 9, 2012

आखों से ओझल

आज वो अपनी हालत कुछ यूँ बयां कर गए,
देखकर उनकी अदाएं हम भी दंग रह गए, 
उम्मीदें जगाकर फिर हमारे दिल में वो,
मिले थे चौराहे पर, आखों से ओझल हो गए, 

@सतीश गंगवार